बिहार :- बेलदौर सुमलेश कुमार बेलदौर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ चंदन यादव के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं नवल किशोर गुप्ता एवं मुकेश राम ने पचौत गांव के महादलित बस्ती में गरीब, असहाय, दिव्यांगों के बीच, लगभग 200 सौ कंबल का वितरण किया। वही मौके पर पचौत से राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार राम, राजद नेता नवल किशोर कुमार गुप्ता, सीता राम साह, संतोष कुमार, शिवनंदन शाह, अमित कुमार, जज साहब, फनेशी सादा, मौके पर मौजूद थे।
कंबल वितरण के बाद नवल किशोर गुप्ता एवं मुकेश कुमार ने बताया कि बेलदौर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चंदन यादव से हम लोगों ने गरीबों के बीच कंबल वितरण करने का प्रस्ताव रखा था जिसे डॉ चंदन यादव ने स्वीकार करते हुए उन लोगों को लगभग 200 कंबल दिए और बोले कि सभी कंबल को गरीबों के बीच वितरण कर दीजिए। इसलिए हम लोगों ने सोमवार को पचौत महादलित टोले में लगभग 200 कंबल जरूरतमंद लोगों को दिया।