गैंसड़ी बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) :- दिनांक 18-02-2021 को गैंसड़ी ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय-रनियापुर में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चलाए जा रहे हैं। इसमें अभिभावक काफी रुचि लेते हुए अपने बच्चों का एडमिशन करवा रहे हैं।
ऐसे क्लासों की वजह से अब लोग प्राइवेट विद्यालयों की जगह सरकारी विद्यालयों के स्मार्ट क्लास में अपने बच्चों को भेज रहे हैं, जो निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य है। इस कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय के शिक्षक श्री विजय पाल मौर्य एवं श्री रामचन्द्र का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।कार्यक्रम में एआरपी० श्री अजीत कुमार पांडेय, श्रीवेद प्रकाश(संकुल शिक्षक)श्री भूपेंद्र मिश्रा, श्री अनिल कुमार वर्मा, श्री राहुल श्री वास्तव, श्री अभिषेक पांडे,श्री प्रदीप पटेल, श्री दिनेश कुमार निराला, श्री शिव प्रसाद वर्मा विनोद कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।