उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में किसान नेताओं के आगमन पर रेल रोको अभियान के तहत भारी संख्या में किसानों ने जहां गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन कि बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर बैठ कर अपना धरना प्रदर्शन चालू कर दिया तो वहीं इस दौरान जब एक किसान नेता की हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एवं जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने पहुंचकर जहां किसानों को गुलाब का फूल भेट किया तो वही किसानों ने भी जिलाधिकारी के प्रथम बार उनके बीच पहुचने पर उनका स्वागत किया। जिसके बाद
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए जब किसान नेताओं से रेलवे ट्रैक छोड़ कर धरना समाप्त करने की अपील की तो किसान नेताओं ने एक किसान पुत्र की बात को मानते हुए ऊपर हाईकमान से धरना समाप्त करने की बात कर धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने भी किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं के निदान कराए जाने का सहयोग देने का आश्वासन देते हुए एक ज्ञापन किसान नेताओं से लेते हुए ऊपर हाईकमान तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।