उत्तर प्रदेश :- नगर निगम द्वारा रामबाग से लेकर सैयद ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 तक चलाया अभियान . नाले के ऊपर बने अतिक्रमण पर नगर निगम का चला बुलडोजर नगर निगम द्वारा कई दुकानों के काटे गए चालान जिस दुकानदार ने कटवाया चालन उसका अतिक्रमण छोड़ दिया गया यह कैसा अभियान, गरीब पड़ोसी दुकानदारों ने आवाज उठाई तो आर्मी ड्रेस में नगर निगम सिक्योरिटी गार्डों ने गाली गलौज की ब अपनी जाति (जाट गुर्जर ) का इस्तेमाल किया
नगर निगम का यह कैसा अभियान जहां पर मानवता को ताक पर रख दिया जाता है सिक्योरिटी गार्डों को किस नगर निगम अधिकारी ने आम जनता को गाली देने का अधिकार दिया वहीं रोड किनारे नाले पर बना देसी शराब ठेका क्या यह अतिक्रमण में नहीं है जो कि उसे एक पक्की दुकान में तब्दील किया गया है
जबकि एक गरीब व्यक्ति का लकड़ी के खोखे को तोड़ दिया जाता है यह दो तरफा नगर निगम आगरा का व्यवहार आम जनता को समझ नहीं आ रहा है जब क्षेत्रीय जनता ने देसी शराब ठेका को तोड़ने की आवाज उठाई तो नगर निगम आगरा ने अपना अभियान समाप्त कर दिया यह कैसा न्याय आगरा की गरीब जनता के साथ नगर निगम मेयर नवीन जैन जी का यह कैसा न्याय है