पचपेड़वा बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)__पचपेड़वा क्षेत्र के एक लाल ने पीसीएस की परीक्षा उत्तरीण कर रचा भाभर का इतिहास पचपेड़वा छेत्र में प्रथम बार भाभर के माटी से निकलकर छेत्र के विजुवा ग्राम निवासी अर्सलान रसीद खान ने पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार पास कर नायब तहसीलदार पद पर आसीन हुआ है बुधवार नतीजा आते ही पूरे छेत्र में खुसी का माहौल है व विजुवा में ईद व दीपावली की तरह खुशिया मन रही है बताते चले कि अर्सलान कमीश्नर फ़ूड एवं ड्रग उत्तर प्रदेश के पद पर वर्तमान में आसीन आईपीएस शकील अहमद के भतीजे व समाज सेवी लन्दन से शिक्षा प्राप्त ईट भट्ठा के जिला उपाध्यक्ष हारून रसीद खान के छोटे भाई है
चार भाईयो में सबसे छोटे अर्सलान की प्रारंभिक शिक्षा अलीगढ़ हुई तथा डिप्लोमा मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ से किया नोयडा से बीटी किया और बुश लिमिटेड जर्मन आटोमेटिक डिवीजन में इंजीनियर के पद पर आसीन रहते हुए तैयारी शुरू की और 2018 पीसीएस में मेन्स की परीक्षा पास की किन्तु इन्टरव्यू में कही व्यस्त होने के कारण न निकल पाया लेकिन उनका जज्बा कम नही था और पुनः तैयारी में जुट कर 2019 की परीक्षा पास किया वही 2020 की भी पीसीएस की मेन्स रिजेल्ट आने वाला है उसमें भी प्री निकल चुका है
अर्सलान अपने कामयाबी के पीछे अपने भाई हारून रसीद खान व छोटे पिता आईपीएस शकील अहमद खान सहित अपने नाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अन्य को देते है अभी उनका जज्बा कम नही हुआ है वह नायब तहसीलदार के पद से बहुत संतुष्ट नही हैं उनको बधाई देने वालो में पूर्व मंत्री सपा नेता डॉ एसपी यादव,भाजपा नेता मनोज तिवारी,पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र चौधरी ब्लॉक प्रमुख सब्बू खान मो मारूफ खान,प्रधान नन्दकुमार पाण्डेय, रामनेवास व कमिश्नर जीएसटी संदीप श्रीवास्तव, विनय तिवारी बबलू खान चेयरमैन मन्जूर आलम खान , जिला मंत्री भाजपा रामसरन गुप्ता सहित