• Mon. Jun 5th, 2023

पेट्रोल-डीजल व गैस सिलिन्डर के दाम में जिस तरह से बेतहासा वृद्धि हो रही है

Byadmin

Feb 18, 2021

उत्तर प्रदेश :- पेट्रोल-डीजल व गैस सिलिन्डर के दाम में जिस तरह से बेतहासा वृद्धि हो रही है यह सरकार जनता के प्रतिघ संवेदनहीनता को दिखाता है जिसका विरोध समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में रोहनिया विधानसभा मदरवा गांव में मोटर साइकिल व गैस सिलिन्डर को गंगा माँ की गोद मे विसर्जित कर अनियंत्रित महगाई का विरोध किया गया

संजय प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार् कर चुकी है एकतरफ जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है वही दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में लगातार व्रद्धि कर जनता को भुखमरी के कगार पर पहुचाने पर तुली है

वही प्रकाश सहानी, विकास कुमार बिन्द, अविनाश दुबे चन्दन,काशी नाथ गुप्ता,ललित राय ने एक स्वर में बोला की सरकार अविलम्ब पेट्रो पदार्थों के मूल्य व्रद्धि को वापस ले नही तो समाजवादी लोग जनांदोलन को बाध्य होंगे विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से सम्मिलित बिहारी राजभर,भोला राजभर,सुरेश राजभर,समीर राजभर इत्यादि समाजवादी साथी उपस्थित रहे