इस समय की बलिया से बड़ी खबर——–
सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के लिए गाड़ी पर लगे डीजे में सटा हाईटेंशन तार के चपेट में आने से हुई बड़ी दुर्घटना ।
हाई टेन्सन तार की चपेट में आने से 3 युवक झुलसे जिसमे से 2 की हुई मौत एक कि स्थिति गम्भीर जिलाचिकित्सालय में चल रहा इलाज ।
मौके पर पहुची इलाकाई पुलिस ने सभी झुलसे लोगो को पहुचाया जिलाचिकित्सालय ।
डॉक्टरों ने दो को मृतक घोषित जब कि एक का चल रहा इलाज ।
उत्सव का माहौल हुआ गमगीन मचा कोहराम ।
मामला रसड़ा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर तलामी गाँव का ।