• Sat. Sep 23rd, 2023

अंग्रेजों के इशारों पर नहीं चलती है वर्तमान सरकार…चंपत राय

Byadmin

Feb 19, 2021

विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री व श्री राम मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र के महासचिव चंपत राय वाराणसी पहुंचे पत्रकारों से वार्ता के दौरान चंपत राय ने बताया कि समर्पण निधि में धन संग्रह में मिली धोखाधड़ी की घटना को देखते हुए बंद किया जा रहा है यूपीआई और बारकोड के जरिए क्योंकि बारकोड में गड़बड़ करने के उदाहरण मिल गए हैं और बैंकों ने भी स्वीकार कर लिया है कि यूपीआई और बारकोड में भी गड़बड़ हो सकते हैं और किसी न किसी गड़बड़ की होगी तभी तो जानकार लोगों ने कहा कि इसे बंद करायें ।

चांदी की ईंटे आई है जिसे बैको के लॉकर में रखा गया है और लोगों से चांदी फिलहाल नही देने का आग्रह किया ।समर्पण निधि में अभी तक 15 सौ करोड़ कृपया मंदिर निर्माण के लिए अभी तक आ चुका है ।किसानों के मुद्दे पर चंपत राय ने कहा कि वर्तमान सरकार देशभक्तों की सरकार है किसानों के हितों के संरक्षण करने वाली सरकार है, विदेशियों के इशारों पर नहीं चलती है ।चंपत राय ने बताया कि राम जन्मभूमि 26 प्रतिवाद थे

प्रतिवादी बढ़ रहे हैं लेकिन वादी नही चंपत राय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की राम जन्मभूमि में प्रतिवादी बनेंगे या नहीं या नहीं बताया जा सकता क्योंकि रणनीति बताई नहीं जाती जीत राजा के द्वारा अगर रणनीति बता दी जाए तो वह राजा फेल हो जाएगा । अखिलेश यादव के चंदाजीवी वाले बयान पर कहा कि ऐसा बोलने वाले खुद ही जा रहे हैं पतन की ओर ईश्वर इनको देख रहे है और जनता दिखा रही है।