उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के पहुंचने पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया तो वही मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर आपस में बातचीत भी की गई।
आपको बता दें कि जनपद मेरठ में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक किसान महापंचायत का आयोजन 28 फरवरी को होना है इसी को लेकर आज जनपद हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक पुस्तकालय में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सभाजीत सिंह के पहुंचने पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया तो वही कार्यकर्ताओं के बीच महापंचायत को लेकर महापंचायत में भीड़ जुटाने के लिए आपसी विचार-विमर्श भी किया गया।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के हापुड़ से जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत में प्रदेश प्रभारी द्वारा दस हजार लोगों का प्रत्येक विधानसभा से ले जाने का लक्ष्य हम लोगों को दिया गया है परंतु जनपद हापुड़ के आम आदमी पार्टी 28 फरवरी को कम से कम दस हजार पार्टी समर्थकों के साथ महापंचायत में भाग लेगी।