• Wed. Jun 7th, 2023

टमाटर को लाल करने को लेकर किया जा रहा है केमिकल का प्रयोग

Byadmin

Feb 19, 2021


भागलपुर :- अगर आप टमाटर खाने के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि अगर आप लाल लाल टमाटर खाने की चाहत रखते हैं तो आप इस तस्वीर को देख लें, किस तरह टमाटर को केमिकल के द्वारा लाल किया जा रहा है, मामला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी का है जहां के किसान अवधेश कुमार के द्वारा बाजार में ज्यादा कीमत पाने की चाहत को लेकर हरे टमाटर को केमिकल से लाल किया जा रहा है ,

केमिकल के प्रभाव से हरा टमाटर लाल हो जाता है , किसान की माने तो केमिकल के प्रभाव से टमाटर की खूबसूरती बढ़ती है और इसके कारण बाजार में टमाटर का दाम भी ज्यादा मिलता है, साथ ही किसान ने बताया कि केमिकल स्वास्थ्य के लिए कोई हानिकारक नहीं है, जबकि सभी जानते हैं कि खाद्य पदार्थों में केमिकल का प्रभाव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालता है, आइए हम आपको दिखाते हैं किस तरह मदरौनी में हरे टमाटर को लाल किया जा रहा है ….