• Sat. Jun 3rd, 2023

दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

Byadmin

Feb 19, 2021

बुलन्दशहर :- बुलन्दशहर के जहांगीराबाद निवासी प्रहलाद शर्मा की पुत्री की शादी थाना नर्सेना क्षेत्र के गांव मवई के सुरेंद्र शर्मा के पुत्र अंकित शर्मा के साथ नवंबर 2019 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थीl पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था

लेकिन आरोपी अंकित शर्मा तभी से पीड़िता पर अतिरिक्त दहेज लगने की मांग करने लगा और आए दिन मारपीट करने लगाl बीते दिसंबर 2020 को अंकित ने मारपीट कर पीड़िता को घर से निकाल दियाl पीड़िता ने थाना नर्सेना में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैl