• Sat. Jun 3rd, 2023

दौसा में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बिहार की एक युवती को पांच लाख में बेच दिया गया.

Byadmin

Feb 19, 2021

दौसा ( राजस्थान ) :-  यह दास्तां है बिहार की एक नाबालिग लड़की की. करीब तीन साल पहले उसका बिहार से अपहरण किया गया. उसके बाद उसे जगह-जगह बेचा गया और जमकर देह शोषण किया गया. नाबालिग के परिजन बिहार पुलिस से उसे ढूंढने मिन्नतें करते रहे. लेकिन उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. वह नाबालिग के चरित्र पर सवाल उठाकर परिजनों को टरकाती रही. अब परिजनों को जब पीड़िता मिली तो उसकी गोद में 2 बच्चे हैं.

देह शोषण के बाद बिन ब्याही 2 बच्चों की मां बनी इस पीड़िता को राजस्थान के दौसा से बरामद किया गया है. यहां उसे पांच लाख रुपये में बेचा गया था. बिहार पुलिस अब खानापूर्ति करने आयी और पीड़िता को लेकर गई है. पीड़िता के भाई ने जब अपनी बहन की हालत देखी उसके बाद से उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

बिहार के जहानाबाद से जून 2018 में किया गया था अपहरण

पुलिस के अनुसार इस नाबालिग पीड़िता का बिहार के जहानाबाद से जून 2018 में अपहरण किया गया था. उसके बाद परिजनों ने संबंधित थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया और आरोपियों को नामजद भी किया. इन आरोपियों में एक हिमाचल प्रदेश का और बाकी सभी बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं. आरोपियों की यह गैंग लड़कियों और महिलाओं का अपहरण कर उन्हें बेचने का गंदा धंधा करती है. इस गैंग में एक महिला भी शामिल है. उसी महिला ने इस नाबालिग को फंसाया और उसे अपहरण करवाकर पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा और फिर राजस्थान के दौसा तक भिजवा दिया.

भाई ने अपने स्तर पर ही कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की

दूसरी तरफ नाबालिग के परिजन स्थानीय एसएसपी से लेकर बिहार के डीजीपी तक शिकायत लेकर चक्कर काटते रहे और एक ही मांग करते रहे कि उनकी बेटी को वापस ला दो. परिजनों का आरोप है कि बिहार पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. उनको यह कहकर टरका दिया जाता था कि आपकी लड़की प्रेम प्रसंग के चलते भाग गई. पीड़िता का भाई दिन-रात पुलिस और प्रशासन के चक्कर काटता रहा. अपने स्तर पर ही कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करता रहा.

दौसा में भी पीड़िता को 5 लाख रुपए में खरीदकर लाया गया था

हाल ही में उसे पता चला कि उसकी बहन राजस्थान के दौसा में है तो वह फिर थाने में गया और पुलिस को साथ लेकर दौसा आया. इसके बाद बिहार पुलिस दौसा की सदर थाना पुलिस के सहयोग से गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के गांगल्यावास गांव में पहुंची और पीड़िता को बरामद किया. पीड़िता की हालत देखकर उसके भाई का रो रोकर बुरा हाल हो गया. पीड़िता ने मीडिया के सामने तो कुछ नहीं कहा लेकिन अपने भाई को पूरी आपबीती सुनाई. पीड़िता के साथ खरीदारों ने शादी नहीं की और उसके दो बच्चे भी हो गये. उस पीड़िता को कई जगह बेचा गया. दौसा में भी उसे 5 लाख रुपए में खरीदकर लाया गया था.

बिहार पुलिस पर असहयोग का आरोप

पीड़िता के भाई का आरोप है कि बिहार पुलिस ने उनका कोई सहयोग नहीं किया. जिन आरोपियों ने उसका अपहरण किया था उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इन आरोपियों में कई बिहार के जहानाबाद के डॉन हैं. पीड़िता के भाई का कहना था कि दौसा पुलिस ने उनका बहुत सहयोग किया है.