• Mon. Jun 5th, 2023

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन आयोजित किए गए सामाजिक विज्ञान की परीक्षा, डीएम ने कहा कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Byadmin

Feb 19, 2021


भागलपुर :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर जिले में कुल 57 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 50 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं,इसमें 27 हजार 290 छात्र और 23 हजार 216 छात्राएं शामिल हैं,

इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार भागलपुर में परीक्षा ली जा रही है और शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, और सुपर जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है….