9वी राज्य वुशू प्रतियोगिता 2021 सब जूनियर जूनियर तथा सीनियर 15-16 फरवरी 2021 मे देहरादून यमुना कॉलनी ऑफिसियल क्लब मे हुई , जिसमे 10 से ज्यादा जनपदों ने प्रतिभाग किया था, जिसमे शेरपुर गांव के शेरदून क्लब मे से 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें सब जूनियर और सीनियर बच्चों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें से सब जूनियर के बच्चों ने आठ स्वर्ण पदक दो रजत तथा दो कांस्य पदक जीते जबकि जूनियर वर्ग के बच्चों ने तीन स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक जीते और सीनियर वर्ग मे 1 स्वर्ण दो रजत तथा तीन कांस्य पदक अपने नाम किये,आपको बता दें
राज्य में अपना पहला स्थान प्राप्त किया है ,साथ ही इन बच्चों को प्रशिक्षण उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत लविश कुंवर कि धर्मपत्नी रोशनी कुंवर प्रशिक्षण देती है ,इन बच्चों मे से जिनका स्वर्ण पदक है उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, लविस कुँवर ने कहा सरकार की तरफ से हमें कोई सहयोग नहीं मिला है,हमारे ही कुछ साथियों का बड़ा सहयोग रहा है, जो इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता मैं पहला नंबर आया!