• Mon. Jun 5th, 2023

वार्ड नम्बर 4 में पार्क के सौंदर्यीकरण को मेयर नूतन राठौर ने नारयिल फोड़ किया शुभारंभ ।

Byadmin

Feb 19, 2021

फ़िरोज़ाबाद ( उत्तर प्रदेश ) :- महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं 04 सुहाग नगर, सैक्टर-1 में अमन मिश्रा के मकान के सामने स्थित पार्क के सौन्दर्यीकरण का भी शुभारम्भ किया गया । उक्त पार्क के सौन्दर्यीकरण पर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रू0 07.00 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी। उक्त पार्क में प्रातःकाल पार्क के आस-पास स्थित मौहल्लों के निवासीगण टहलने हेतु आया करते हैं, जिन्हें उक्त पार्क के सौन्दर्यीकरण के पश्चात् अत्यन्त आनन्द की अनुभूति होगी ।