• Wed. Jun 7th, 2023

जिले के पार्टी कार्यालय से गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं

Byadmin

Mar 1, 2021

आजमगढ़ ( उत्तर प्रदेश ) :- जिले के पार्टी कार्यालय से गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथ में सिलेंडर लेकर एक जुलूस निकाला और शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आजमगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय से युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ में गैस सिलेंडर लेकर एक जुलूस निकाला यह जुलूस कार्यालय से निकालकर रुद्रपुर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का कहना है कि बेतहाशा हो रहे एलपीजी गैस की बढ़ोतरी को लेकर वह लोग यह जुलूस निकाले हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं अगर सरकार जल्द से जल्द गैस सिलेंडर के दामों में कमी नहीं करती है तो वह वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे