• Wed. Jun 7th, 2023

बांदीकुई में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही

Byadmin

Mar 1, 2021


बाँदीकुई ( राजस्थान ) :- आज बांदीकुई में खाद्य विभाग के अधिकारी महेंद्र चतुर्वेदी व अधिकारी जय सिंह यादव ने स्टेशन रोड बांदीकुई पर संचालित फर्म गुप्ता कैश काउंटर पर सिबा ब्रांड की हल्दी पाउडर व गर्ग डिपार्टमेंटल स्टोर से टॉफ़ी आदि के नमूने लिए, अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई निरंतर क्रम में आगामी भी जारी रहेगी, व लिए गए नमूनों को प्रयोगसाला में जांच के लिए भेजा जाए