जहां किसान को पराली जलाने पर लगातार मुकदमा दर्ज हो रहे है।
वही नगर पालिका की कूड़े डंपिंग जोन पर जल रहे है कूड़े से फैल रहे प्रदूषण से दर्जनों भर बस्ती के रहने वाले लोगो को हो रही है मुस्किले।।
जल रहे कूड़े के धुए के संकट से क्षेत्रों के रहने वाले लोगों को दमा जैसी घातक बीमारियों की शिकार हो रहे हैं।।
नगर पालिका परिषद के कार्य शैली पर उठे सवाल लगातार कूड़े डंपिंग जोन में ऐसे ही जलते रहते हैं कूड़े।।