• Sat. Jun 3rd, 2023

कोरोना रिपोर्ट नहीं मिलने से परेशान अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Byadmin

Mar 2, 2021


भागलपुर :- भागलपुर के सदर अस्पताल में आर्मी अभियर्थियों ने जमकर हंगामा किया,दरअसल आर्मी के फिजिकल बहाली में शामिल होने वाले अभियर्थियों से कोरोना का रिपोर्ट मांगा जा रहा है,जिसके कारण लगातार अभियार्थी सदर अस्पताल का चक्कर लगा रहे है,पर सदर अस्पताल के सुस्त रवैये के कारण अभियर्थियों को तीन दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नही मिला है,इसको लेकर परेशान अभ्यर्थियों ने आज सदर अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर,

घंटाघर कचहरी मुख्य सड़क पथ पर जाम कर धरना पर बैठ गए , घंटों चले उग्र प्रदर्शन के बाद अस्पताल प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को मानते हुए अस्पताल के कोरोना सेंटर को खुलवाकर कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट दिया,

जिसके बाद जाम तुडवाया जा सका, आपको बता दें कि कटिहार में सेना की बहाली होनी है ,कैम्प में इंट्री तभी मिलेगी, जब वो रिपोर्ट दिखाएंगे, ऐसे में अस्पताल के इस रवैये के कारण इतने दिन कड़ी मेहनत कर बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित होकर आंदोलन का रुख अख्तियार किया….