चंदौली सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डैना गांव में मंगलवार दोपहर हृदयविदारक घटना घटी. जहां अमावल गांव के वनवासी बस्ती की रहने वाली दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुँची पुलिस शवों को कब्जे में ले लिया. मृतक बच्चियों की उम्र छह वर्ष और आठ वर्ष है.
दरअसल पूरा मामला अमावल गांव का है. जहां पिंटू वनवासी सिवान में तालाब की देखभाल करते है. उनकी दो पुत्रियां छह वर्षीय इंदु और आठ वर्षीय बिंदु पैदल ही तालाब के पास पहुंच गईं. खेलते-खेलते दोनों पानी में उतर गई और गहरे पानी में चली गईं, जब तक पिंटू की नजर पड़ती दोनों बहनें गहरे पानी में समा चुकी थीं. हालांकी पिंटू ने आनन-फानन में दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी है,और उनकी सांस थम चुकी थी.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना के बाबत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुटी है.