अमेठी – जिले में दबंगों के हौसले बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने अमेठी बाजार से घर जा रहे बाइक सवार 35 वर्षीय युवक को सरेराह मारी गोली । इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते ही युवक की हुई मौत । अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम । इलाके में हड़कंप और परिवार में कोहराम मचा कोहराम अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हथकिला गांव के पास की है घटना।