• Sat. Jun 3rd, 2023

देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिटहां में बीते 24 फरवरी का देर रात गांव के बाहर खेत में एक किशोरी की लाश मिला

Byadmin

Mar 2, 2021

उसकी पहचान गांव के ही हरिकेश चौहान के रूप में हुई | बताया जा रहा है की नाबालिक लड़की जो कक्षा आठ की छात्रा थी और सात दिन से लापता थी पुलिस खोज बिन में जुटी हुई थी | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था ।वही किशोरी का शव मिलने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है की शव मिलने के छह दिन बाद भी अभी तक मदनपुर पुलिस किशोरी के हत्यारो को नहीं पकड़ पाई है |

इसको लेकर आज गोरखपुर के आईजी राजेश डी मोड़क मृतका के परिजनो से मिलने पहुंचे और जल्द घटना का अनावरण करने की बात कही आईजी ने कहा की गांव में इतनी बड़ी घटना हो और उसपे पर्दा डल जाए जो भी इसके तथ्य अथवा राज है इसी गांव में है हमने पूरी टीम लगा के रखी है जिस दिन घटना हुई थी एस पी साहब भी मौके पर पहुंचे थे | हालांकि पुलिस को देर से पता चला ऐसा नहीं होना चाहिए कई टीमें गठित की गई है जल्द खुलासा होगा |

मृतका के पिता का कहना है आईजी साहब आए थे जल्द खुलासा होगा मदद करने को कहा है लेकिन हमने कहा की जोभी हो जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाइये हमने बहुत समय दिया है