उज्जैन : खाचरौद तहसील के ग्राम पानवासा निवासी दशरथ पिता राजाराम अपनी पत्नी ममता एवं अनोखीबाई के साथ महिदपुर तहसील के ग्राम आक्यालिंबा में विवाह समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जा रहे थे।
महिदपुर से महिदपुर रोड मार्ग पर वाहन दुर्घटना में घायल होने पर महिदपुर अस्पताल से दशरथ एवं ममता को चिकित्सकों द्वारा उज्जैन रैफर किया गया। घायलों की गंभीरता को देखकर परिजनों ने अरबिंदो हॉस्पिटल इन्दौर ले गये, जहां इलाज के दौरान दशरथ की मृत्यु हो गई।
कलेक्टर ने मृतक दशरथ पिता राजाराम निवासी ग्राम आक्यालिंबा तहसील महिदपुर के वैध वारिस भंवर पत्नी ममता पति दशरथ निवासी ग्राम पानवासा को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी तरह कलेक्टर ने घायल श्रीमती ममता पति दशरथ को 7500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।