• Sat. Sep 23rd, 2023

उज्जैन संभाग के 3 नगरीय निकायों में जल प्रदाय योजना निर्माण के अंतिम चरण में

Byadmin

Mar 4, 2021

उज्जैन :- मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की उज्जैन परियोजना इकाई के अर्न्तगत 9 निकायों में एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से जल प्रदाय योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। वहीं शाजापुर में विश्व बैंक के सहयोग से सीवरेज योजना का काम चल रहा है।

उज्जैन संभाग के माकडोन, पनखेड़ी, सुसनेर में जून-2021 तक जल प्रदाय योजना के कार्य पूरा होने की संभावना है। एशियन डेवलपमेंट बैंक सहायित परियोजना के दूसरे फेस में उज्जैन संभाग के चार नगरीय निकायों की जल प्रदाय योजना की निविदा प्रक्रियाधीन है। इनमें कांटाफोड़, लोहदरा, खातेगाँव एवं नेमावर शामिल हैं।

इसी तरह उज्जैन संभाग के धामनोद और नागदा की सीवरेज योजना की डीपीआर प्रक्रियाधीन है। उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के किनारे बसे 7 नगरों के मल-जल निस्तारण के लिए विशेष निधि से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उज्जैन संभाग के नेमावर में लगभग 12 करोड़ की लागत से सीवरेज योजना क्रियान्वित की जा रही है। नेमावर सीवरेज योजना के दिसम्बर 2021 तक पूरा होने की संभावना है।