• Wed. Jun 7th, 2023

उपजिला कलैक्टर बांदीकुई नीरज मीणा ने आज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बांदीकुई पहुच कर कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाया

Byadmin

Mar 4, 2021

बादीकुई :- उपजिला कलैक्टर बांदीकुई नीरज मीणा ने आज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बांदीकुई पहुच कर कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाया और आधा घ०टे तक अस्पताल में बैठकर समय व्यतीत किया !

उपजिला कलैक्टर बांदीकुई नीरज मीणा के सामने वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन मे कराने मे सीनियर सिटीजनो को आ रही समाया के निजात के लिए उन्होंने आई०टी० सैल के प्रोग्रामर को अस्पताल में बुलाकर वार्ता कि और ई मित्र संचालको को वेक्सीनेशन के राजेस्ट्रेसन के लिए बाध्य किया और कहा कि कोताही बरतने वाले ई मित्र के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ! इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डा० एस०एन०शर्मा ,,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डा०अशोक गुर्जर व वार्ड पार्षद महेन्द्र देमन मोजूद रहे !