उज्जैन ;- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरूवार को भोपाल से समाधान ऑनलाइन वीसी ली गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर्स और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में कोरोना के मामलों के प्रति पूर्णरूप से सतर्क और सजग रहें। गौरतलब है कि बिते कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
वीसी में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अच्छी परफॉर्मेंस पर बधाई दी गई। इस दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त श्री संदीप यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधिक्षक श्री सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल, सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल एवं अन्य अधिकारिगण मौजूद थे।