भभुआः यह घटना कैमूर जिले की कुदरा थाना के नेवरास गांव की बताई जाती है। जहा एक नौ वर्षीये मासुम बच्चे की मौत खेलने के क्रम में पैर फीसल कर तलाब में डुब जाने के कारण हो गई। बच्चे को डुबते देख और साथ में खेलने वाले बच्चे शोर करने लगें गांव के लोग पहुचते और निकालते उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी
सूचना पर कुदरा पुलिस द्वारा बच्चे की शव को सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनो को सौप दिया गया। मृतक बच्चा नेवरास गांव के ही रहने वाले टुन्नु सिंह के नौ वर्षीये पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है। इस घटना के बाद घर में मातम का महौल छाया हुआ है। परिजनो का रो रोकर हालत बेहाल है।