बुलंदशहर :- जम्मू के पुंछ में बुलंदशहर के लाल की एक्सीडेंट में हुई थी कल मौत, पैतृक गांव पहुंचा जवान का शव।
शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, सैंकड़ों लोगों ने किया हाइवे जाम।
परिजनो का आरोप – किसी षड्यंत्र के तहत फौजी को मारा गया
पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर न आने से परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश
परिजनों की मांग – जवान को दिया जाए शहीद का दर्जा, राजकीय सम्मान हो अंतिम विदाई
बटालियन सीओ के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करने समेत घटना की सीबीआई जांच की मांग
परिवार को वित्तीय सहायता के साथ किसी एक परिवारिक व्यक्ति को सरकारी नौकरी समेत दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की मांग
जवान का शव गाँव पहुचने पर नहीं पहुंचा था कोई भी प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीण हुए आक्रोशित।
जाम स्थल पर अब एसडीएम अनूपशहर सीओ डिबाई और भारी पुलिस बल मौके पर
ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का अधिकारी कर रहें है प्रयास
बुलन्दशहर के कस्बा अनूपशहर के अनिवास गाँव का मामला।