मेरठ :- मंडी चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी जिनका का स्थानांतरण थाना इंचोली की चौकी लावण और हुआ है आज TP नगर क्षेत्र की जनता द्वारा विदाई के रूप में बहुत मान सम्मान दिया गया इसमें मुख्य रूप से नवीन मंडी के तीनों प्रधान मनोज जी इरशाद जी वह भूषण पंडित जी विश्वजीत सोनकर जी अशोक जी व मंडी के सम्मानित आढ़ती बंधु क्षेत्र के समस्त पार्षद मनोज नई बस्ती वीर सिंह सैनी शिवपुरम पूर्व पार्षद कैलाश जी गुलाब बजरंग दल से थाना टीपी नगर के मौजूदा चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र उपनिरीक्षक मनोज कुमार अन्य थाना टीपी नगर पुलिस स्टाफ व पत्रकार बंधु भी समारोह में उपस्थित रहे