रतलाम में शुरू हुई किसान महापंचायत
दिग्विजयसिंह सहित अन्य किसान नेता मौजूद
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह रतलाम के गाँव डेलनपुर में आयोजित किसान महा पंचायत में पहुचे। यहां वे मंच पर नही बेठते हुए नीचे किसानों के बीच बेठे ओर किसानों के साथ नीचे बैठकर ही उनकी बातें सुनी। उनके साथ दिल्ली से आये डॉ.अजय मल्होत्रा, श्रेया सिंह, किसान जागृति मंच के अध्यक्ष इरफान जाफरी, किसान आंदोलन दिल्ली में बैठे किसान नेता गुरनाम सिंह चारोली, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद अरुण यादव, पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह, राजेश भरावा सहित अन्य किसान नेता उपस्थित थे।