राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय काशी दौरा, होंगे गंगा आरती में शामिल, लगायेंगे हाजिरी बाबा काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में
एंकर :– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणासी आ रहे हैं। महामहिम वाराणासी के साथ ही पड़ोसी जनपद सोनभद्र का भी दौरा करेंगे। राष्ट्रपति भवन कार्यालय से सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन मुकम्मल तैयारियों में जुट गया है।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की सूचना राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त हुई है। महामहिम कोविंद 14 मार्च की सुबह विशेष विमान से लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां सीएम योगी आदित्य नाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे।
एयरपोर्ट से ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकॉप्टर द्वारा सोनभद्र के लिए रवाना हो जायेंगे, वहाँ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह दोपहर बाद वाराणासी पहुंचेंगे।शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम बनारस रेल इंजन कारखाना के गेस्ट हाउस में करेंगे। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 मार्च की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर भी जाएंगे, इन मंदिरों में दर्शन पूजन के पश्चात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशेष विमान से दिल्ली लौट जायेंगे।