हापुड़ :- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। वही राह चलते व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को उठाकर जिला अस्पताल के लिए लेकर जा रहे थे
तो दोनों युवकों की रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चांदपुर, धनोरा गजरौला के रहने वाले बताए जा रहे हैं जहाँ दोनो युवको के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है वही पुलिस ने दोनों युवक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।