• Sat. Jun 3rd, 2023

एलजी ने हाइजीनिक इयरबड्स के लिए टोन सेट टोन फ्री वायरलेस एअरबड्स कि लॉन्च

Byadmin

Mar 5, 2021

गाजियाबाद :- उपभोक्ताओं में अच्छी सेहत और साफ-सफाई के प्रति बढ़ती जागरूकता के मद्देनजर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एलजी टोल फ्री प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है कंपनी ने बेहद एडवांस और सही मायने में वायरलेस एअरबड्स एच बी एस एफ एन 7 4 एच बी एस एफ 16 को लॉन्च किया है यह नए और अनोखे यूवी नैनो 4G कैंडल से लैस है या यूजर को अल्ट्रावॉयलेट लाइट के साथ मिलता है

जो एअरबड्स को सैनिटाइज करती रहती है यह चार्जिंग के दौरान एअरबड्स में 99 फ़ीसदी बैक्टीरिया नष्ट कर देती है जिससे यूजर दिनभर तरोताजा महसूस करता है और बिना किसी रूकावट के इसका दिनभर मनोरंजन होता रहता है यह केस एलईडी लाइटिंग के साथ आता है जिससे इसके लिए चार्जिंग लेवल और इसकी निगरानी करना आसान हो जाता है इसमें कई फीचर दिए गए हैं

जिसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मेरिडियन द्वारा ट्यून की गई बेहतरीन आवाज बेहद चमकदार और कारीगरी से बनाए गए खूबसूरत डिजाइन जैसे फीचर शामिल है इसके नए मॉडल यूजर्स को जबरदस्त आवाज का निजी अनुभव प्रदान करेंगे आज इसको गाजियाबाद केआरडीसी स्थित एलजी शोरूम पर इस को लांच किया गया है

हर तरीके से नए सिस्टम से लैस मार्केट में एप्पल ब्रांड से टक्कर लेने के लिए एलजी ने हाइजीनिक ईयर बर्ड्स टोन फ्री वायरलेस इयरबर्ड्स लांच की है जो अब उपभोक्ताओं को मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं इसका लुत्फ उठाने वाले इसको एक बार उपयोग करने के बाद इसका उपयोग करने की सलाह बार-बार दूसरों को देंगे