किसान आंदोलन को आज पूरे 100 दिन का वक्त बीत गया है। 100 दिन पूरे होने पर किसानों से हमने बात की।उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी,तब तक आंदोलन पर बैठे रहेंगे।भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा,
कि किसान यहां गर्मी की तैयारी कर रहे हैं, और कूलर और पंखे आ रहे हैं। इसके अलावा किसानों ने गर्मी से बचाने वाले टेंट भी लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 8 मार्च को यहां महिला दिवस मनाया जाएगा,जिसमें मंच भी महिलाएं संभालेंगी।
वहीं सरकार से अब किसानों को उम्मीद कम है किसानों का कहना है कि किसान हर मौसम चाहे वह गर्मी हो बरसात हो सर्दी हो खेत में काम करता है इसीलिए उसे मौसम से कोई फर्क नहीं पड़ता
इसके अलावा अन्य किसानों से भी हमने 100 दिन पूरे होने पर बात की।आइए सुनते हैं किसानों ने क्या कहा।