• Mon. Jun 5th, 2023

थाना जलालाबाद पुलिस ने फर्जी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के नाम ऑनलाइन ठगी करने वाला किया गिरफ्तार

Byadmin

Mar 5, 2021

शाहजहांपुर :- जनपद शाहजहांपुर की कोतवाली जलालाबाद पुलिस ने सिवांशू पुत्र अजय कुमार निवासी गुरगवा थाना जलालाबाद तथा सुरजपाल पुत्र प्रेमपाल निवासी खखुडी थाना जलालाबाद शाहजहांपुर को दो मोबाइल फोन व एक ए टी एम सहित गिरफ्तार किया है।

उपर्युक्त अभियुक्तों ने सत्येंद्र कुमार सिन्हा पुत्र महादेव सिंह ग्राम पोस्ट फुलवार
थाना सरैया मुजफ्फरपुर बिहार व हरिमोहन दत्ता कोलकाता द्वारा व्हाट्सएप के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा उससे एडवांस में 4500 रुपये जमा करा के गाड़ी ना भेजने के संबंध में जांच के उपरांत यह कार्यवाही की गई है।