वाराणसी :- दिव्यांगों के हौसला अफजाई के लिए सिगरा स्टेडियम में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अब तक आपने सुना होगा कि क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आते हैं लेकिन अब दिव्यांगजन भी व्हील चेयर पर बैठकर क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आए।
काशी में हुए इस अनूठे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने किया जबकि इस मौके पर यूपीडीसीए के सचिव समेत दिव्यांग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे । इस मौके खेलने आये खिलाड़ियों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। इस मौके पर दिव्यांग खिलाड़ी ने बताया कि व्हील चेयर पर बैठ कर क्रिकेट खेलना हम सब दिव्यांग जनों लिए एक ऐतिहासिक क्षण है
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद कन्नौज से सांसद बृजेश पाठक ने बताया कि विकलांग जनों को दिव्यांग के रूप में पहचान दिलाने का सारा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। अब मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस तरह के क्रिकेट आयोजन से निश्चित तौर पर दिव्यांग जनों का मनोबल और आत्म विश्वास तेजी से ऊपर जाएगा।