• Wed. Jun 7th, 2023

बीती रात नूरपुर में चोरों ने निर्माणाधीन फैक्ट्री में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Byadmin

Mar 5, 2021

फैक्ट्री मालिक बशीर अहमद ने मैनाठेर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे थाना कटघर के मोहल्ला जब्बार कालोनी के रहने वाले हैं और बशीर अहमद की फैक्ट्री फ़ैज़ हैंडीक्राफ्ट के नाम से है जो मैनाठेर के नूरपुर में स्थित है नूरपुर में फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा है

निर्माणाधीन फैक्ट्री में बशीर अहमद का फुफेरा भाई आले हसन रहता है दिनांक 5/03/ 2021 की रात्रि लगभग 1:00 बजे आले हसन सो गया था जब आज दिनांक 5/03/ 2021 की सुबह आले हसन फैक्ट्री का गेट खोलने गया तो गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था

जनरेटर का सामान समरसेबल की मोटर खिड़की एक नल अज्ञात चोर चुरा ले गए फिलहाल फैक्ट्री मालिक बशीर अहमद ने मैनाठेर पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है