• Wed. Jun 7th, 2023

वार्ड नं 12 न्यू रामगढ़ में करीब 8 लाख के निर्माणकार्यो का महापौर ने किया शुभारंभ ।

Byadmin

Mar 5, 2021

रामगढ़ :- वार्ड नंबर 12 ककरऊ न्यू रामगढ़ की गलियां बेहद छतिग्रस्त थी जहां से आवागमन करने में बेहद असुविधा का सामना यहां के स्थानीय लोगों को करना पड़ता था लगातार नगर निगम में शिकायत भी की जा रही थी

शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से मेयर नूतन राठौर ने संज्ञान लेते हुए वार्ड नंबर 12 में करीब ₹8 लाख के निर्माण कार्यों का नारियल फोड़ शुभारंभ किया इस दौरान क्षेत्र की जनता क्षेत्रीय पार्षद सहित तमाम वार्डों के पार्षद गण भी उपस्थित रहे ।