फिरोजाबाद :- आज वार्ड नं० 45 व 42 नगला विश्नू में मुख्य मार्ग व नाली विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त थी, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों एवं आस-पास के मोहल्लेवासियों को आवागमन में परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय निवासियों एवं क्षेत्रीय पार्षद द्वारा उक्त मुख्य मार्ग एवं नाली को बनवाए जाने की निरंतर मांग की जा रही थी।
महापौर द्वारा नगर निगम के सम्बन्धित अवर अभियंता से नाली मरम्मत एवं सी०सी० द्वारा सड़क निर्माण कार्य से सम्बन्धि आगणन तैयार कराया गया । महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं० 45 व 42 नगला विश्नू में नाली मरम्मत एवं सी०सी० द्वारा सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन करके शुभारम्भ किया गया।
इस निर्माण कार्य पर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रू० 50.04 की धनराशि व्यय की जाएगी। उक्त नाली मरम्मत एवं सी०सी० द्वारा सड़क निर्माण कार्य से सम्बन्धित निर्माण कार्य के शुभारम्भ के समय काफी संख्या में स्थानीय निवासीगण, पार्षदगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनके चेहरे पर खुशी की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी ।