• Fri. Jun 9th, 2023

उझानी की महिला अधिवक्ता रितिका अग्रवाल पर ससुराल पक्ष द्वारा किया गया हमला।

Byadmin

Mar 6, 2021

पूरा मामला पूरा दिनांक 1/03/2021 का है। महिला अधिवक्ता का विवाह एक साल पूर्व बरेली निवासी तरुण अग्रवाल पुत्र रंजय अग्रवाल निवासी थाना इज्जत नगर बरेली के साथ हुआ था। दहेज के लोभी ससुराल पक्ष महिला अधिवक्ता के परिवार वालों से लगातार दहेज की मांग करते रहे व महिला अधिवक्ता पर अत्याचार करते रहे। ससुराल वालों से परेशान होकर महिला अधिवक्ता ने बदायूं न्यायालय की शरण लेनी पड़ी जिस पर दहेज लोभियों ने दिनांक 1/03/2021 को कोर्ट परिसर में महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता की और साथ ही उस पर हमला भी किया

जिसका विरोध महिला अधिवक्ता ने किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जमकर मारा पीटा और उसके साथ आए परिजनों के साथ भी मारपीट की और उन्हें धमकाते हुए जान से मारने की धमकी धमकी देते हुए कहा कि अपना मुकदमा वापस ले लो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा पूरे परिवार को बर्बाद कर दूंगा इस संबंध में महिला अधिवक्ता का परिवार भयभीत हो गया और उसने तत्काल बदायूं सिविल लाइन थाना की में अपनी प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई जिसमें अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।वहीं पीड़िता के परिवार को सोशल साइडों पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है