गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश ) :- कृषि बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन 101 हो गए हैं जिसको लेकर आज किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठनों के द्वारा आज का पूरा राष्ट्रव्यापी आंदोलन टोल प्लाजा पर रहा डासना टोल व ईस्टर्न पेरीफेरल को भी सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक के लिए फ्री कर दिया गया और जाम लगा दिया गया इस जाम के कारणडासना टोल को किसान।
जाम से परेशान महिला ने किसानों का किया विरोध।
महिला के घर मे हो गयी थी मौत।
नोएडा से अम्बाला जाना था महिला को।किसानों से बहस के बाद महिला निकली टोल से अपने गंतव्य स्थान किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी यह आंदोलन इसी तरीके से जारी रहेगा और यह आंदोलन अब किसानों का नहीं जन आंदोलन बन चुका है केंद्र सरकार को कृषि बिल के यह तीन निकालो कानून वापसी लेने ही होंगे ।