गोण्डा ( उत्तर प्रदेश ) :- यूपी के गोण्डा जिले में तीन मार्च को खाकी और खादी में टकराव हो गया।कोतवाली देहात के प्रांगण में खादी और खाकी आमने सामने आ गए। कोई किसी से कम नही दिखा। अब वीडीओ वायरल हुआ है घटना बीते 3 मार्च को भाजपा के मंत्री और अनुज गुप्ता उप निरीक्षक के बीच बाइक के टकराने के कारण बात बढ़ गयी मौके पर पहुचे अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने देहात कोतवाली में जमकर हंगामा काटा,
इसी बीच जिलाध्यक्ष के साथ धक्का मुक्की हो गयी जिससे खाकी और खादी आमने सामने हो गयी जिसे कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर बचा लिया।वायरल हुए वीडीओ की जमकर चर्चा हो रही है। गेरुवा कलर की सदरी पहने भाजपा के जिलाध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी एक उप निरीक्षक को डपटते हुए दूसरा पदाधिकारी आपे से बाहर हुआ है जिसे वीडीओ में देखा जा सकता है।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे जांच एंव कार्यवाई की बात कह रहे है।