भीलवाड़ा ( राजस्थान ) :- के गंगापुर कस्बे में गैस सिलेंडर व तेल के बढे दामों के विरोध में महिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले महिलाओ ने अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होने गैस सिलेण्डर को माला पहना सडक पर चुल्हा और गोबर के कंडों को जलाकर दाली-बाटी बनायी। प्रदर्शन के दौरान उन्होने दुपहियां वाहन चालकों को माला भी पहनाई। उन्होने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बढे हुए गैस सिलेंडर व तेल के दामों को वापस लेने की मांग की।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा हिरण ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष रिहाना रियाज के निर्देश पर आज हमने यह प्रदर्शन किया है। जिसमें हमने गोबर के कण्डो पर बाटी और चुल्हा जलाकर दाल बनायी है। गैस सिलेण्डर के बढे दामों से आज आमजन त्रस्त है। हमारी मांग है कि गैस सिलेण्डर, पेट्रोल और डिजल के भावों में कमी की जाये।