• Wed. Jun 7th, 2023

नाम बदलकर हिन्दू परिवार के यहां में रह रहे मुस्लिम युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई,

Byadmin

Mar 6, 2021

बुलंदशहर ( उत्तर प्रदेश ) : नाम बदलकर हिन्दू परिवार के यहां में रह रहे मुस्लिम युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई, सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने लाई।

ग्रामीणों का आरोप पीड़ित के घर में तंत्रविद्या करता था आरोपी, आरोप पीड़ित तुकी राम को लालच देकर धर्म परिवर्तन भी करना चाहता था आरोपी।

जानकारी के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी गांव पहुंचे, पुलिस का दावा पीड़ित के दामाद का परिचित है मुस्लिम युवक।

मुस्तफाबाद निवासी परवेज के रूप में हुई आरोपी की पहचान, शिवा नाम बताकर महीनों से पीड़ित के घर रह रहा था आरोपी।