• Wed. Jun 7th, 2023

बुढ़ार पुलिस ने नकली डिटर्जेंट बनाने वाले संचालक के फैक्ट्री में दी दबिश

Byadmin

Mar 6, 2021

शहडोल ( मध्य प्रदेश ) :- नकली डिटर्जेंट ( निरमा) पावडर बनाकर बिक्री करने का एक मामला जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में सामने आया है। शिकायत के आधार पर बुढ़ार पुलिस ने नकली डिटर्जेंट बनाने वाले संचालक के फैक्ट्री में दबिश दे कर नकली डिटर्जेट फैक्ट्री को शील कर भारी मात्रा में डिटर्जेंट व मशीन कैमिकल आदि जप्त कर लिया है। शिकायत के आधार पर बुढ़ार पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नकली डिटर्जेंट पावडर संचालक गिरफ्तार कर लिया है। जिसने अपने घर यह फैक्ट्री संचालित कर रखी थी।

महाराष्ट्र नागपुर निवासी सौरभ घोष ने जिले के बुढ़ार थाने में एक लिखित सूचना दी कि उनकी कंपनी 36 गढिया उड़ान डिटर्जेन्ट पावडर के नाम से थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत अनाधिकृत रूप से बिना ट्रेडमार्क का नकली डिटर्जेंट निर्माण कर बिक्री किया जा रहा है ।

जिस पर पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार बुढ़ार के वार्ड नं 11 सिनेमा रोड स्थित अफजल खान के डिटर्जेंट फैक्ट्री में दबिश दी , उनकी कंपनी 36 गढिया उड़ान डिटर्जेन्ट पावडर के नाम से पावडर निर्माण किया जा रहा था,

मौके से डिटरजेन्ट पाउडर बनाने के उपकरण एवं मटेरियल तथा कंपनी की पन्नी पाउच, रेपर एवं बोरियां, तौल का उपकरण इत्यादि पाया गया। जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 51, 63 कॉपी राइट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने 125 बोरी कच्चा माल सोडा, 20 बोरी कंप्लीट पावडर, 4 बोरी बिना पैक राव मटेरियल, 4 हजार पैकिंग पन्नी , 2 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, सिलाई मशीन , पैकिंग मशीन , 2 ड्रम लिक्विड कैमिकल , मिक्सर मशीन 1 , चन्ना मशीन आदि उपकर जप्त कर कार्यवाही की है ।