• Sat. Jun 3rd, 2023

ब्रज भूमि में प्रारम्भ हुई होली की धूम

Byadmin

Mar 6, 2021

मथुरा ( उत्तर प्रदेश ) :- द्वारिकाधीश मंदिर में ढप के पूजन के बाद परिसर होली के रंगों से सतरंगी हो गया,फाल्गुन माह से रसिया गायन शुरू हो हुआ, श्रद्धालुओं ने रसिया गायन का जमकर आनंद उठाया, द्वारिकाधीश मंदिर में रसिया गायन के बाद मंदिर में अबीर गुलाल उड़ाया गया,

द्वारिकाधीश मंदिर में होली की बहार में सराबोर होकर श्रद्धालु जमकर नाचे, भक्त अपने आराध्य के प्रसादी रूपी गुलाल को शरीर पर डलवाकर धन्य हो मान रहे है, भक्त जन ठाकुरजी के आंगन में नृत्य कर अपने आराध्य को रिझाने का प्रयास कर रहे थे, एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर ब्रज की होली के रसिया का आनंद लेते दिखे,

द्वारिकाधीश मंदिर में सुबह 10 से 11 बजे तक द्वारकेश रसिया वाह पंडा आदि ने ठाकुरजी को ब्रज के प्रमुख रसिया जो रस बरस रहौ या ब्रज में वो रस तीन लोक में नाए…,ऐसी होरी में लग जाए आग री कैसो चटक रंग डालो और आज बिरज में होरी रे रसिया बरजोरी रे रसिया सुनाए गए,

मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि ठाकुर मंदिर द्वारिकाधीश में पड़वा के दिन से प्रारंभ हुआ रसिया गायन का कार्यक्रम निरंतर एक माह तक चलता रहेगा, उन्होंने बताया कि होली के सभी कार्यक्रम पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में तिथि, घड़ी, पल और नक्षत्र के हिसाब से आयोजित होते हैं।