उत्तर प्रदेश :- बिजनौर के चांदपुर में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा किसान पंचायत का किया गया आयोजन कृषि कानूनों को लेकर किसानों को किया गया जागरूक राष्ट्रीय लोक दल जगह-जगह पंचायतें कर रही है जिसको लेकर यह आयोजन किया गया था पंचायत में वक्ताओं ने जमकर कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर निशाना साधा और जबरन तीन कृषि कानूनों को किसानों पर थोपने की बात कही किसान पंचायत में भारी संख्या में किसानों ने पहुँचकर अपनी ताकत का अहसास कराया।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के तहसील चांदपुर के ग्राम हीमपुर बुजुर्ग का है जहां आज राष्ट्रीय लोक दल की ओर से किसान पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में भारी तादाद में पहुंचकर किसानों ने राष्ट्रीय लोकदल के पंचायत को सुना और अपनी ताकत का एहसास कराया
किसान पंचायत में वक्ताओं ने सरकार द्वारा लागू किए गए तीन अध्यादेश कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की और उन्होंने कहा जब तक सरकार इन तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तब तक दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी रहेगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी ने कहां कि आज भाजपा सरकार में किसानों का खुलेआम उत्पीड़न किया जा रहा है और ऊपर से तीन काले कानून बनाकर किसानों को छलने का कार्य सरकार कर रही है जो जबरन किसानों को छोड़कर जा रहे हैं उन्होंने कहा जब तक ये तीनो काले कानून वापस नहीं होंते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि काले कानूनों के सरकार द्वारा वापस लेने के बाद ही दिल्ली बार्डर पर चल धरना समाप्त होगा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी अशोक चौधरी ने कहा कि जिले में कमेटी बनाई जा रही है कमेटी के सुझाव के बाद ही जिला पंचायत चुनाव लड़ने के बारे में विचार किया जाएगा पार्टी सभी सीटों पर लड़ने का विचार कर रही है साथ ही पार्टी से बाहरी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जाएगा