प्रयागराज :- पीडीए की 57 वी कार्रवाई करते हुए बाहुबली पुर्व संसद अतीक के एक और काले कारनामे को उजगार कर आजाद कराते हुए अवैध कब्जे वाले मकान को जमींदोज कर दिया।
मामला प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र का है जहां पर अतीक द्वारा काफी पुराने समय से नजूल भूमि को कब्जा कर रखा गया था जिसके विरोध 1986 मुकदमा कायम हुआ था मुकदमा संख्या 336 वर्ष 229 जिसका क्षेत्रफल 2257 वर्ग मीटर भूमि है 2009 को सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश होने के बाद वापस हस्तांतरण की कार्यवाही क्रियान्वित की गई थी
आज भूमि को पूर्ण रूप से तोड़कर यहां पर निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम मशीन के स्ट्रांग रूम बनाए जाने हेतु उपयोग करने के लिए खाली कराया गया।लगभग ₹50करोड़ के आसपास के मूल्य की है अतीक अहमद द्वारा 1980 में कर ली गई थी जिसमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण कार्रवाई करते हुए आज खाली करा दिया गया सरकार द्वारा पहले ही इस विषय में जन सूचना जारी कर दी गई थी कि माफिया अतीक अहमद के द्वारा कब्जा की गई हुई जमीनों को निर्वाचन आयोग के कार्यालय एवं अन्य कार्यों के लिए प्रयोग किया जाएगा जिसके चलते ईवीएम मशीन के शोरूम के लिए इस जमीन को आज पूर्ण रूप से खाली करा दिया गया और जल्दी यहां पर निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्माण कराया जाएगा।