जनपद एटा :- कस्बा जैथरा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना अवैध वसूली का अड्डा,
जननी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि से भी अधिक पैसों की करते हैं माँग,
अस्पताल में जन्मे “लड़की” और “लड़कों” के रेट अलग-अलग,
लड़का के जन्म पर ₹2100 और लड़की के जन्म पर कम,
स्वास्थ्य केंद्रों पर जननी के परिवार वालों से जबरन वसूले जा रहे पैसे,
नर्स से लेकर सफाई कर्मचारी तक सबकी डिमाण्ड अलग-अलग,
परिजनों ने बाहर से दवा और जबरन वसूली का लगाया आरोप,
नवागत जिलाधिकारी के निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों पर नहीं पड़ा कोई असर,
पैसों की जबरन वसूली कैमरे में कैद
एटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैथरा का मामला,