• Sat. Jun 3rd, 2023

काशी में प्रवाहित हो रही गंगा की साफ सफाई के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया गया ।

Byadmin

Mar 7, 2021

वाराणसी :- काशी में प्रवाहित हो रही गंगा की साफ सफाई के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत काशी के 84 घाटों के किनारे बहने वाली मां गंगा में दिखाई देने वाले प्लास्टिक पूरा कचरा और फूल मालाओं को निकाला गया। सोलह सौ वालेंट्रीयों की मदद से गंगा के दोनों छोर पर मशीनों की सहायता से गंगा सफाई की गई। प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मुख्यमंत्री के सानिध्य में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास कर रहा था।

इस अभियान के जिले में स्वमसेवी संस्थाएं,छात्र,स्थनीय लोगो के अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगी थी। इस अभियान के तहत गंगा को न सिर्फ स्वच्छ बनाना है बल्कि इसकी अविरलता को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया गया । इतना ही नहीं काशी में बहने वाली वरुणा नदी की भी आने वाले दिनों में साफ सफाई अभियान चलाने की बात वाराणसी मंडल के आयुक्त ने कही। इस दौरान कमिश्नर ने यह भी बताया की काशी में आने वाले हर एक दर्शनार्थी काशीवासी का दायित्व है कि गंगा को साफ और स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग।